मधुसूदन मिश्रा, जुलाई 16 -- अमेठी के ताला ग्राम पंचायत में स्थित मुकुट नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास है सावन महीने में यहां जलाभिषेक रुद्राभिषेक हो रहे हैं। वहीं सोमवार को भारी भीड़ होती है। कांवड़ उठाने वाले भक्त भोलेनाथ का दर्शन कर संकल्प लेते हैं, उसके बाद कांवड़ यात्रा शुरू करते हैं। अमेठी मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर ताला गांव में भगवान भोलेनाथ का भव्य पौराणिक मंदिर है कहा जाता है कि पांडव अज्ञातवास के समय इस मंदिर में पूजा किया था। अपना मुकुट पहचान छिपाने के लिए इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ को अर्पण कर दिया था, ताकि अज्ञातवास पूरा हो जाए। यह मनोकामना पूरी हुई। तब से लगातार विभिन्न देशों के राजा यहां पर अपना मुकुट दान देते आए हैं। सावन महीने में यहां भक्तों की भारी भीड़ लगती है मंदिर के महंत शिवमंगल गिरी ने बताया सावन महीने में क्षेत्र के...