प्रदीप तिवारी, फरवरी 17 -- यूं तो मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र में पौराणिक और ऐतिहासिक महत्ता वाले कई स्थल हैं। ऐतिहासिक महत्ता का तेलिया बुर्ज हो या कादूनाला, दादरा का हींगलाज धाम हो या श्वेत बाराह क्षेत्र या फिर पिंडारा का महादेवन मंदिर। इन सबमें गुन्नौर स्थित देवर्षि नारद धाम की कहानी युगों पुरानी भक्त प्रह्लाद के जन्म से जोड़ी जाती है। यहां देवर्षि नारद का यह एक मात्र मंदिर है जहां उनकी मूर्ति की पूजा की जाती है। तहसील मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर पश्चिम लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से दक्षिण लगभग दो किलोमीटर पर गुन्नौर गांव में कादूनाला वन क्षेत्र में देवर्षि नारद धाम स्थित है। देवर्षि नारद मुनि का यह अति प्राचीन मंदिर अपनी पौराणिक महत्ता को समेटे हुए है। बताया जाता है कि यह भूमि देवर्षि की तपोस्थली है। यहां स्थित अर्धनारीश्वर भगवान...