बरेली, जुलाई 13 -- Hindustan Special: खेती के जरिए आमदनी बढ़ाने की कोशिश में किसान ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि मत्स्य विभाग भी अब इनकी तारीफ कर रहा। साथ ही दूसरे किसानों को भी इनसे प्रेरणा लेने की सीख दे रहा। बरेली के इस किसान ने 15 बीघा खेत में तालाब खुदवाकर मछली पालन के साथ-साथ भसीड़े की खेती शुरू कर दी। मछलियों को भसीड़े के जड़ों से पौष्टिक आहार मिल रहा है। तालाब से किसान को सालाना करीब 8 लाख की आमदनी हो रही है। बैंक से रिटायर होने के बाद भोजीपुरा ब्लॉक के तजुआ गांव में गोपाल सिंह ने खेती शुरू कर दी। अपने 15 बीघा खेत में तालाब खुदवाया। इसके लिए मत्स्य विभाग की नीली क्रांति योजना के तहत किसान को 60 फीसदी अनुदान भी मिला। गोपाल सिंह ने तालाब में पहले मछली पालन शुरू किया। उसके बाद कृषि विशेषज्ञों से मल्टी फार्मिंग की जानकारी ली। उसी दौरान बिहार ...