तनुज कुमार, फरवरी 14 -- अपनी खुशबू और औषधीय गुणों के लिए चंदन की पूरी दुनिया में भारी मांग है। भारत में ही ऐसे बहुत से किसान हैं, जो चंदन की खेती से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। आज हम आपको यूपी के एक छोटे जिले शामली के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां किसान चंदन के पौधों को रोपित कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। साथ ही दूसरे किसानों को प्रेरित भी कर रहे हैं। शामली के कांधला में ग्रामीण क्षेत्र के किसान गेहूं व गन्ने की बुवाई के साथ चंदन का पालन कर कृषि क्षेत्र में अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में लगे हैं। क्षेत्र के दो स्थानों पर किसान चंदन की खेती का प्रशिक्षण प्राप्त कर चंदन के वृक्षों को बो रहे हैं।दो साल पूर्व अपने खेत में चंदन के 150 वृक्ष लगाए गांव भभीसा के किसान सतीश ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद दो वर्ष पूर्व अपने खेत में च...