गोरखपुर, जून 27 -- पारिवारिक कलह में रिश्ते बिखर रहे हैं तो लोगों की जिंदगी भी छिन रही है। जिले में ऐसे मामले तेजी से बढ़े हैं। पिछले एक माह में ही खुदकुशी के पांच मामलों की वजह पारिवारिक कलह सामने आई है तो जिले के थानों में दहेज उत्पीड़न के 67 केस दर्ज किए गए हैं। यह हाल तब है, जबकि पुलिस रिश्तों को बचाने की कोशिशों में जुटी है। लगातार बढ़ती घरेलू कलह न केवल रिश्तों में दरार डाल रही है बल्कि अविश्वास की भावना को भी बढ़ावा दे रही है। कहीं पत्नी, पति की घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है तो कहीं पति को ही पत्नी से खतरा बना हुआ है। इन घरेलू हालातों का शिकार बच्चों को भी होना पड़ रहा है। अधिकतर मामलों में महिलाएं ही घरेलू हिंसा की शिकार होती रही है, लेकिन बदलते हालात में कई ऐसे केस भी सामने आए हैं, जिनमें महिलाओं पर ही परिवार को बर्बाद करने के स...