बरेली, फरवरी 8 -- रेल कारखाना के अप्रेटिंस प्रशिक्षुओं ने कबाड़ का कुछ ऐसा इस्तेमाल किया है कि हर कोई उनकी तारीफ में पुल बांध रहा है। दरअसल, इन लोगों ने कबाड़ से हाथी और एक बाघ का मॉडल तैयार किया है। इनको जीवंत बनाने के लिए म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है। हाथी और बाघ के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है। इज्जत नगर के रेल कारखाने में अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने कबाड़ का जबरदस्त इस्तेमाल किया है। तीन महीने की कड़ी मेहनत के बाद अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने कबाड़ से एक बाघ तैयार किया है। मुंह खोले खड़े बाघ को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वह अभी ही हमला कर देगा। इस बाघ को एक पार्क में स्थापित कर दिया गया है। वहां सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ खड़ी रहती है। इन लोगों ने एक विशालकाय हाथी भी तैयार किया है। इस हाथी को देखकर लगता ही नहीं है कि यह...