गाजियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के गेट नंबर दो से जा रही सड़क को चौड़ा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सर्वे पूरा करने के बाद प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। 650 मीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण के बाद एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। हिंडन सिविल टर्मिनल से वर्तमान में 16 शहरों के लिए उड़ान सेवा मिल रही है। आने वाले दिनों में टर्मिनल का विस्तार किया जाना है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। यहां से लखनऊ, प्रयागराज और अयोध्या के लिए भी उड़ान शुरू होनी हैं। इसके बाद यात्रियों की आवाजाही बढ़ जाएगी। टर्मिनल के बाहर सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने लगेगा। इसे ध्यान में रखकर सड़क चौड़ीकरण की तैयारी चल रही है। पीडब्ल्यूडी ने पिछले दिनों टर्मिनल के गेट नंबर दो से बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाई चौक तक सर्वे किया। 650 मीटर ल...