शिमला, नवम्बर 17 -- हिमाचल प्रदेश में सूखी ठंड लगातार बढ़ रही है और मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 23 नवंबर तक कहीं भी बर्फबारी या बारिश की कोई संभावना नहीं है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठंड का प्रकोप तेज हो गया है। जनजातीय इलाकों में हालात ऐसे हैं कि कई जलस्त्रोत जम चुके हैं। लाहौल-स्पीति में नाले-झरनों की ऊपरी परत जमकर बर्फ बन गई है, जबकि प्रमुख झीलों का पानी भी धीरे-धीरे बर्फ की परत से ढक रहा है। जिला के चार स्थानों ताबो, समदो, कुक्सेरी और केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। इससे वहां ठिठुरन बढ़ गई है। किन्नौर, पांगी और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।मैदानों की रातें शिमला से ठंडी हैरानी की बात यह है कि इस बार मैदानी शहरों की रातें हिल स्टेशन शिमला और कुफरी से ज्यादा ठंडी हो गई हैं। हमीरपुर,...