शिमला, नवम्बर 1 -- हिमाचल प्रदेश में इन दिनों दिन में खिली धूप से मौसम सुहावना बना हुआ है, लेकिन रात के समय ठंड ने दस्तक दे दी है। शनिवार को शुष्क मौसम के बावजूद राज्य के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे सुबह और रात के समय सर्दी का एहसास बढ़ गया है। हिल स्टेशन शिमला, मनाली और धर्मशाला में गुनगुनी धूप के कारण सैलानियों की आवाजाही बढ़ गई है। पर्यटक धूप का आनंद लेते हुए पहाड़ों की खूबसूरती में खोए नजर आ रहे हैं। वहीं, राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ रहा। सुंदरनगर, मंडी और बिलासपुर में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। सुंदरनगर में दृश्यता करीब 500 मीटर रही, जबकि मंडी और बिलासपुर में दृश्यता 800 मीटर के आसपास दर्ज की गई। मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, शुक...