शिमला, फरवरी 27 -- हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए मंगलवार को हुए चुनाव के नतीजों में थोड़ी देर हो सकती है। विपक्ष ने विधायक सुदर्शन बबलू के वोट पर आपत्ति जताई है। राज्यसभा चुनाव की मतगणना जारी है। विपक्ष ने सुदर्शन बबलू के वोट को अवैध घोषित करने की मांग की है। विपक्षी भाजपा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के हेलीकॉप्टर से विधायक सुदर्शन बबलू को शिमला लाए जाने को चुनाव आयोग के निर्देश की अवहेलना करार दिया है।  बता दें कि मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ था। सबसे आखिर में चिंतपूर्णी से कांग्रेस विधायक सुदर्शन बबलू ने वोट डाला। अस्वस्थ होने के कारण कांग्रेस विधायक बबलू को हेलीकॉप्टर से विधानसभा लाया गया था। इस पर विपक्ष ने आपत्ति भी जताई। मतदान में सभी 68 विधायकों ने वोटिंग की। क्रास वोटिंग की अटकलों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री सुख...