नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- अगर आप भारत में एक ऐसा ट्रैवल डेस्टिनेशन तलाश रहे हैं जो विदेशी एहसास, रंगीन वास्तुकला और शांत प्राकृतिक सुंदरता का अनोखा संगम हो तो महाराष्ट्र की सह्याद्री पहाड़ियों में बसा यह खूबसूरत प्लान्ड हिल टाउन आपके लिए परफेक्ट है। झील के किनारे बसी रंग-बिरंगी इमारतें, यूरोपीय स्टाइल की गलियां, आकर्षक कैफे और शांत वातावरण इसे 'Italy of India' जैसा स्पर्श देते हैं। यहां पहुंचते ही आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी यूरोपीय शहर के झील किनारे बसे प्रॉमेनेड पर टहल रहे हों, जहां हर मोड़ पर आपको नई खूबसूरती देखने को मिलती है।लवासा लेकफ्रंट प्रॉमेनेड- लवासा की सबसे लोकप्रिय जगह जहां रंगीन इमारतें, झील का शानदार व्यू और यूरोपीय थीम इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं। यहां वॉक, साइक्लिंग और लेकसाइड कैफे का मजा जरूर लें।वरसगांव झील (Warasgaon Lake)...