नई दिल्ली, अगस्त 9 -- अगर आप ऑफ-रोड राइडिंग के शौकीन हैं और बजट सेगमेंट में पावरफुल बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि अब 3 लाख रुपये से कम कीमत में भी आपको ऐसे ऑप्शन मिल जाएंगे जो प्रीमियम फीचर्स से लैस हैं। खास बात यह है कि इन बाइक्स में स्विचेबल रियर ABS का फीचर मिलता है जो मिट्टी, कंकड़ और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर राइडिंग को और मजेदार बना देता है। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 शानदार बाइक्स के बारे में।Hero Xpulse 210 हीरो की नई Xpulse 210 एडवेंचर लवर्स के लिए बढ़िया ऑप्शन है। इसमें 210cc का दमदार इंजन, LED हेडलाइट, लंबी सस्पेंशन ट्रैवल और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं। सबसे खास बात है कि इसमें फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर ABS है। मार्केट में बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,75,800 रुपये है।Hero Xtreme 250R यह बाइक स्ट्रीटफाइ...