नई दिल्ली, अगस्त 24 -- लंबी राइड का मजा तभी आता है जब हाथ थके बिना सफर स्मूद हो। पहले तक क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर सिर्फ प्रीमियम टूरर बाइक्स में ही मिलते थे लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में कई बजट-फ्रेंडली बाइक्स आ गई हैं जिनमें यह टेक्नोलॉजी दी जा रही है। इससे न सिर्फ लंबी ट्रिप्स आसान हो जाएंगी बल्कि राइडिंग का मजा भी दोगुना होगा। आइए नजार डालते हैं 5 ऐसी ही सबसे किफायती बाइक्स पर जो अब क्रूज कंट्रोल के साथ आती हैं।Hero Glamour X बता दें कि 125cc कम्यूटर Glamour X इस वक्त भारत की सबसे सस्ती क्रूज कंट्रोल वाली बाइक है। इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम दिया गया है। साथ ही तीन राइडिंग मोड्स Eco, Road और Power का भी ऑप्शन है। डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स इसे और खास ब...