नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Heavy Rain Alert in Uttar-Pradesh: यूपी में लगातार बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ आई हुई है। इस बीच मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि छह अगस्त तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार बताए हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को 3 घंटे कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी सहित कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और मिर्ज़ापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रवि दास नगर, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर सहित कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से अचानक तेज हवा चलने, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। भारी बारिश को देखते हुए लखनऊ, सीतापुर और बरेली में कक्षा आठ तक के स्कूल बंद कर दिए हैं। बता दें कि शनिवार से लगातार हो रही बारिश से प्...