नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- हॉट एंड कोल्ड एसी हर मौसम के लिए बेस्ट होते हैं। यह गर्मी में ठंड हवा और ठंडी में गर्म हवा देते हैं। वही हीटर केवल सर्दी के लिए होते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर आपके लिए किसे खरीदना एक अच्छा ऑप्शन होगा? तो बता दें कि दोनों के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। दरअसल हॉट एंड कोल्ड एसी की कीमत नॉर्मल एसी से ज्यादा होती है। वही हीटर एक सस्ता ऑप्शन हैं, तो अगर आप ज्यादा पैसा खर्च करना चाहते हैं, तो हॉट एंड कोल्ड एसी ले सकते हैं, वरना हीटर भी एक अच्छा ऑप्शन होगा। दोनों के कुछ शानदार ऑप्शन अमेजन इंडिया पर मौजूद हैं... यह 1.5 टन वाली 3 स्टार हॉट & कोल्ड इन्वर्टर स्पिलिट एसी है, जो हीटिंग और कूलिंग दोनों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इसमें इन्वर्टर स्विंग कम्प्रेसर, PM 2.5 एयर फिल्टर और ड्यू क्लीन टेक्नोलॉजी जैसी एडवां...