नई दिल्ली, जुलाई 9 -- 60% से अधिक महिलाएं हेयर फॉल से परेशान हैं। लंबे समय तक हेयर फॉल होने की वजह से बाल बेहद पतले हो जाते हैं, और कोई भी हेयर स्टाइल बनाना मुश्किल हो जाता है। पतले, कमजोर बाल भला किसे पसंद होते हैं? टूटते, झड़ते बालों पर नियंत्रण पाना है और हेल्दी हेयर ग्रोथ चाहिए तो, हर्बल हेयर ऑयल ट्राई करें। इन हर्बल ऑयल में कई महत्वपूर्ण हर्ब्स की गुणवत्ता पाई जाती है, जो हेयर फॉल कंट्रोल कर बालों के विकास को बढ़ावा देती हैं। Avimee herbal keshpallav mahabhringraj oil टूटते-झड़ते बालों के लिए जादूई साबित हो सकती है। इनमें पीत और नील भृंगराज की गुणवत्ता है, जो स्कैल्प को पर्याप्त पोषण प्रदान कर हेयर फॉलिकल्स को स्टिम्युलेट करती है। जिससे हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। इसके अलावा आपके बालों का नेचुरल कलर और शाइन लंबे समय तक बरकरार...