नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- स्टार कॉमेडियन जाकिर खान ने स्वास्थ्य कारणों से कुछ वक्त का ब्रेक लेने का ऐलान किया है। जाकिर खान ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उनकी तबीयत बीते एक साल से खराब है लेकिन फिर भी अपने फैंस और स्टेज से प्यार के चलते वह चीजों को टाल रहे थे। जाकिर खान ने बताया है कि रात-रात भर जागना और फिर सुबह अंधेरे ही फ्लाइट पकड़ना और किसी तरह का टाइम टेबल फॉलो नहीं करना, इससे चीजें खराब होती गई हैं। इस साल जाकिर खान के भारत में गिनती के शोज होंगे और स्पेशल शो रिकॉर्ड करने के बाद अब वह कुछ वक्त का ब्रेक लेंगे।लगातार शोज की वजह से बिगड़ी सेहत बता दें कि 38 वर्षीय जाकिर खान की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। उनके ज्यादातर शोज फुल जाते हैं और सोशल मीडिया से लेकर ओटीटी तक पर फैंस को उनके नए शोज और वीडियोज का इंतजार रहता है। जाहिर खान ने अपनी से...