नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- HDFC AMC कंपनी के शेयर बुधवार, 26 नवंबर से बोनस शेयरों के लिए एडजस्ट होकर ट्रेड होंगे। इसके लिए आज (मंगलवार) को रिकॉर्ड डेट तय किया गया था।कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि जिस शेयरधारक के पास रिकॉर्ड डेट तक 1 शेयर था, उसे 1 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा।कौन है पात्र? वे निवेशक जिनके डीमैट खाते में मंगलवार को बाजार बंद होने तक HDFC AMC के शेयर मौजूद थे, वे ही इस बोनस इश्यू के लिए पात्र हैं। आज (मंगलवार को) शेयर खरीदने वाले निवेशकों को यह लाभ नहीं मिलेगा।उदाहरण के साथ समझें अगर किसी के पास मंगलवार बंद होने तक 100 शेयर थे, तो बोनस मिलने के बाद उसके खाते में कुल 200 शेयर हो जाएंगे (100 पुराने + 100 नए बोनस)। ध्यान रहे, शेयरों की कीमत में इसी अनुपात में समायो...