देवघर, सितम्बर 22 -- झारखंड के देवघर से HDFC बैंक से करीब 2 करोड़ से अधिक का सोना और कैश लूटने की खबर सामने आई है। लूट की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, 3 बाइक पर सवार होकर 6-7 बदमाश आए और ग्राहकों और बैक कर्मचारियों को बंदी बना लिया। मारपीट और बंदूक की नोक पर तिजोरी तोड़कर कैश और सोना लेकर फरार हो गए। घटना जिले के मधुपुर के राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में घटी है। यह बैंक शाखा आरपीएफ बैरक के ठीक सामने है। लोगों ने बताया कि डकैत दोपहर करीब पौने एक बजे आए। बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट और बुर्का पहन रखा था। बदमाशों ने डराते-धमकाते हुए कुछ ग्राहकों और कर्मचारियों से मारपीट भी की। बैंक में मौजूद ग्राहकों, कर्मियों व अधिकारियों को बंधक बनाते हुए उनके हाथ टेप से बांध दिए थे। इसके बाद कै...