नई दिल्ली, जनवरी 7 -- एचडीएफसी बैंक के शेयर बुधवार, 7 जनवरी को लगातार तीसरे सत्र में गिरे और इसके शेयर में 1.6% की गिरावट दर्ज करते हुए यह 947.20 रुपये के इंट्राडे निचले स्तर पर आ गया। इन तीन सत्रों में, इस ब्लू-चिप शेयर में कुल 5% से अधिक की गिरावट आई है।गिरावट का कारण शेयरों में यह गिरावट दिसंबर तिमाही (तीसरी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2026) के व्यवसाय अपडेट की घोषणा के बाद शुरू हुई। बैंक ने 5 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 31 दिसंबर, 2025 तक उसके सकल अग्रिम (कर्ज) वर्ष-दर-वर्ष 11.9% बढ़कर लगभग 28,445 अरब रुपये हो गए। इसी तरह, औसत जमा राशि में 12.2% और औसत कासा जमा में 9.9% की वृद्धि दर्ज की गई। विशेषज्ञ क्या कहते हैं? रिलायंस ब्रोकिंग के शोध प्रमुख अजीत मिश्रा ने कहा कि यह गिरावट जमा वृद्धि में कमजोरी और तीसरी तिमाही के नतीजों से पहल...