नई दिल्ली, मई 13 -- HDB financial services IPO: एचडीएफसी बैंक की गैर-बैंकिंग वित्तीय शाखा एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपको निराश कर सकती है। दरअसल, कुछ नियमों के उल्लंघन को लेकर आईपीओ में देरी हो सकती है। बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी को आवेदन दिया था।रिजर्व बैंक से डेडलाइन बढ़ाने की मांग बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से लिस्टिंग से जुड़ी डेडलाइन बढ़ाने का अनुरोध कर सकती है। बता दें कि रिजर्व बैंक ने सितंबर 2025 की समयसीमा तक लिस्टिंग की डेडलाइन रखी है। ऐसे में एचडीबी फाइनेंशियल को रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के तहत सितंबर तक स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होना आवश्यक है।नवंबर में सेबी को दिया आवेदन एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने...