नई दिल्ली, जून 21 -- एक वक्त पर आईसीआईसीआई बैंक, देश के दिग्गज एचडीएफसी (HDFC) का विलय अपने साथ चाहता था। यह बात एचडीएफसी के पूर्व चेयरमैन दीपक पारेख (Deepak Parekh) ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर (Chanda Kochhar) के साथ एक बातचीत में कहा है। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि चंदा कोचर ने इस मर्जर का प्रस्ताव दिया था।क्या कुछ बताया है दीपक पारेख ने? इसी पूरी बातचीत के दीपक पारेख पारेख ने कहा, "मुझे याद है कि एक बार हम बात कर रहे थे। तब आपने कहा था कि आईसीआईसीआई ने एचडीएफसी की शुरुआत की थी। आप क्यों नहीं फिर से घर वापस आ जाते? यह आपका ऑफर था।" हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बात पब्लिक में नहीं आई। पारिख आगे बताते हैं कि उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया था। और कहा था कि यह सही नहीं होगा। हमारे नाम और बैंक के साथ यह उचित नहीं होगा। ...