नई दिल्ली, जून 20 -- HDB Financial Services IPO: मेनबोर्ड में एक दिग्गज कंपनी का आईपीओ दस्तक देने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ (HDB Financial Services IPO) की। इस कंपनी कंपनी का आईपीओ 25 जून को खुल जाएगा। कंपनी के आईपीओ पर निवेशकों को 27 जून तक दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 24 जून को ओपन होगा। आइए जानते हैं प्राइस बैंड सहित अन्य सभी जरूरी डीटेल्स ...क्या है प्राइस बैंड? (HDB Financial Services IPO Price Band) एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का प्राइस बैंड 700 रुपये से 740 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 20 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से किसी भी रिटेल निवेशक को 14,800 रुपये का दांव लगाना होगा। यह भी पढ़ें- 25 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ IPO, दांव लगाने...