नई दिल्ली, जुलाई 2 -- HDB Financial IPO Listing Today: एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ आज बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर शानदार लिस्टिंग हुई। बीएसई पर कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस 740 रुपये के मुकाबले 13% प्रीमियम के साथ 835 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 12% प्रीमियम के साथ 824 रुपये पर लिस्ट हुए। बता दें कि इस इश्यू को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।16.69 गुना हुआ था सब्सक्राइब एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन तक 16.69 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एनएसई पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, आईपीओ के लिए पेश 13,04,42,855 शेयरों के मुकाबले 2,17,67,62,140 शेयरों के लिए ब...