ग्वालियर, मई 22 -- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में बीते कई दिनों से संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद चल रहा है। वकीलों का एक समूह यहां पर इस मूर्ति को लगाने का विरोध कर रहा है। वहीं अब इस विवाद में भीमसेना की एंट्री भी हो गई है। गुरुग्राम में रहने वाले भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर का कहना है कि अगर ग्वालियर हाई कोर्ट में बाबा साहब की प्रतिमा नहीं लगने दी गई, तो राजस्थान के जयपुर हाई कोर्ट में लगी मनु की मूर्ति भी नहीं रहने दी जाएगी। तंवर ने यह धमकी एक वीडियो जारी करते हुए दी। इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किए मैसेज में भीम सेना प्रमुख ने कहा, 'मध्य प्रदेश के ग्वालियर हाइकोर्ट में बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा नहीं लगेगी तो भीम सेना का यह ऐलान है कि राजस्थान के जयपुर हा...