नई दिल्ली, मई 17 -- Haryana Board 10th Topper List : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने बीएसईएच एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के साथ ही डिजिलॉकर पोर्टल www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप से भी चेक कर सकते हैं। इस बार कुल 271499 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 251110 छात्र उत्तीर्ण हुए। 5737 छात्रों का परिणाम एसेंशियल रिपीट (ई आर) की श्रेणी में आया है। इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं में 92.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट बेहतर- लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है। 91.07 फीसदी लड़के तो 94.06 लड़कियां फीसदी पास हुईं हैं। 20 स्टूडेंट्स ने किया टॉप इस साल 10वीं के रिजल्ट में 20 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। पहले स्थान पर हिसार के रोहित, अंबाला क...