हथुआ, नवम्बर 14 -- गोपालगंज जिले की हथुआ विधानसभा सीट के नतीजे आज आने वाले हैं। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। हथुआ सीट से राष्ट्रीय जनता दल के राजेश कुमार सिंह का मुकाबला करने के लिए जनता दल यूनाइटेड के रामसेवक सिंह थे। जनसुराज पार्टी के संजय कुमार सुमन भी सरप्राइज देने की तैयारी में होंगे। 2020 और 2015 के चुनाव में दोनों पार्टियों ने एक-एक बार इसे जीता है। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए हमारे चैनल लाइव हिंदुस्तान के साथ।14:21 PM- हथुआ में जेडीयू ने बना रखी है बढ़त,14 राउंड बाद भी राजद पिछड़ी हथुआ सीट पर 14 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। हथुआ से जदयू के रामसेवक सिंह लगातार आगे चल रहे हैं। उनसे राजद के राजेश कुमार सिंह 4944 सीटों से पीछे चल रहे हैं।12:31 PM- हथुआ में 10 राउंड बाद जेडीयू मामूली अंतर से आगे, 8 वोटों से पिछड़ी राजद हथुआ में...