हथुआ, नवम्बर 14 -- गोपालगंज जिले की हथुआ विधानसभा सीट के नतीजे आज आने वाले हैं। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। हथुआ सीट से राष्ट्रीय जनता दल के राजेश कुमार सिंह का मुकाबला करने के लिए जनता दल यूनाइटेड के रामसेवक सिंह थे। जनसुराज पार्टी के संजय कुमार सुमन भी सरप्राइज देने की तैयारी में होंगे। 2020 और 2015 के चुनाव में दोनों पार्टियों ने एक-एक बार इसे जीता है। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए हमारे चैनल लाइव हिंदुस्तान के साथ।हथुआ सीट के बारे में हथुआ बिहार के गोपालगंज जिले का एक सामान्य श्रेणी (General Category) का विधानसभा क्षेत्र है और यह गोपालगंज (SC) लोकसभा सीट का हिस्सा है। इस क्षेत्र में हथुआ और फुलवरिया सामुदायिक विकास खंड शामिल हैं। इसके अलावा,उचकागांव ब्लॉक की जामसर,त्रिलोकपुर, मोहईचा,बलेसरा ग्राम पंचायतें और मीरगंज नगर पंचायत भी इसी...