हथुआ, नवम्बर 14 -- हथुआ विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड की जीत हुई है। राष्ट्रीय जनता दल को हार मिली है। राजद के राजेश कुमार सिंह 12348 वोटों के अंतर से हार गए। जदयू से रामसेवक सिंह को कुल 92121 वोट मिले तो वहीं राजेश कुमार सिंह को 79773 वोट मिले हैं। एनडीए की इस लहर में राजद का भी काफी नुकसान हुआ है। हथुआ में जेडीयू की बंपर जीत, 12348 वोटों से राजद को हराया हथुआ सीट पर भी जनता दल यूनाइटेड को बड़ी जीत मिली है। यहां जदयू के रामसेवक सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के राजेश कुमार सिंह को 12348 वोटों के अंतर से मात दी। रामसेवक सिंह को कुल 92121 वोट मिले तो वहीं राजेश कुमार सिंह को 79773 वोट मिले हैं। कुल 35 राउंड की गिनती हुई थी।14:21 PM- हथुआ में जेडीयू ने बना रखी है बढ़त, 14 राउंड बाद भी राजद पिछड़ी हथुआ सीट पर 14 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है...