नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Haryana CET 2025: हरियाणा में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कॉमन एलिजबिलिटी टैस्ट (सी.ई.टी.) की तारीख लगभग फाइनल हो चुकी है। इस परीक्षा को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह सहित अन्य अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में सीईटी परीक्षा मई के आखिरी सप्ताह में कराने की हरी झंडी दे दी गई है। 28 से 30 मई के बीच परीक्षा संभव हो सकती है। इसकी वजह यह है कि 20 मई के बाद अधिकांश स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। ग्रुप सी और डी की इस परीक्षा के लिए करीब 41 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। परीक्षा में नकल न हो, इसके लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस (ए.आई.) का प्रयोग किया जाएगा। हरियाणा के लाखो...