नई दिल्ली, अगस्त 22 -- Hartalika Teej Vrat niyam: इस साल हरितालिका व्रत 26 अगस्त को रखा जाएगा। हर साल यह व्रत भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तीज को रखा जाता है। इसमें महिलाएं, अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत को मां पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए रखा था, तभी से यह परंपरा चली आ रही है। हरतालिका तीज व्रत में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा प्रदोष काल में की जाती है, ऐसा कहा जाता है कि जो इस समय मां पार्वती और शिवजी की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामना शिव जी पूरी करते हैं। अगर आप पहली बार व्रत रख रही हैं, तो इन नियमों को जान लें।हरतालिका तीज के नियम हरतालिका तीज का व्रत का पहला नियम यह है कि यह व्रत निर्जला रखा जाता है। इस व्रत में खाना, दूध, फल और जल नहीं ...