नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Hartalika Teej Vrat Paran 2025: हरतालिका तीज 26 अगस्त, मंगलवार को है। हरतालिका तीज का त्योहार सुहागिन स्त्रियों के लिए अत्यंत खास होता है। यह पर्व भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने कठोर तप किया था। माता पार्वती की भक्ति से प्रसन्न होकर इसी दिन भगवान शिव ने उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया था। मान्यता है कि इस व्रत को करने से जीवन में सुख-समृद्धि व अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत करती हैं। हरतालिका तीज का व्रत कठिन व्रतों में से एक माना गया है। यह व्रत पूरे दिन निर्जला रखा जाता है और अगले दिन सूर्योदय के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है। जानें हरतालिक...