नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Hartalika Teej vrat katha: भाद्रपद मास की तृतीया को हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है। इस साल हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त को किया जाएगा। इस साल हस्त नक्षत्र में हरतालिका तीज रहेगी।इस दिन सुबह 06 बजे तक हस्त नक्षत्र रहेगा। भगवान शिव ने वर्णन किया है कि अगर तीज हस्त नक्षत्र में पड़े तो बहुत शुभ मानी जाती है। हरतालिका तीज पर मां पार्वती और भगवान शिव की मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजा की जाती है। इस दिन प्रदोष काल में माता पार्वती और भगवान शिव का पूजन का विधान है, पूजा के बाद कथा पढ़ी जाती है और आरती की जाती है। इसके बाद कथा पढ़ें-कथा इस प्रकार है- भगवान शिव की भूमि कैलाश पर्वत पर विशाल वट वृक्ष के नीचे भगवान शिव और पार्वती अपने सभी गणों के साथ विराजमान थे, बलवान वीरभद्र , भृंगी,श्ऱंगी और नंदी अपने-अपने पहरों पर भगवान शि...