पटना, नवम्बर 14 -- Harsidhi Assembly Seat Result Live 2025: पूर्वी चंपारण की हरसिद्धि विधानसभा सीट पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पहले आधे घंटे बैलट पेपर से पड़े वोटों की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती होगी। यहां मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार कृष्णनंदन पासवान की सीधी टक्कर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी राजेंद्र कुमार से है। इस सीट पर जनसुराज पार्टी के अवधेश कुमार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हरसिद्धि विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत यानी 11 नवंबर को वोट डाले गए थे। साल 2020 में हरसिद्धि विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी कृष्णनंदन पासवान को कुल 84,615 वोट मिले थे। इस चुनाव में उन्होंने राजद प्रत्याशी कुमार नागेंद्र बिहारी को परास्त किया था। कुमार नागेंद्र बिहारी को...