नई दिल्ली, जुलाई 26 -- Hariyali Teej Wishes: हरियाली तीज का त्योहार प्रेम, भक्ति और वैवाहिक सुख का प्रतीक है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, ये तीज भगवान शिव और देवी पार्वती के दिव्य मिलन का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि पार्वती जी ने शिव जी का प्रेम और स्वीकृति पाने के लिए वर्षों तक घोर तपस्या और अटूट भक्ति की थी। इस दिन सुबह-सुबह महिलाएं स्नान कर नए कपड़े, विशेष रूप से हरे रंग के कपड़े पहनती हैं, हाथों में मेहंदी रचाई जाती है, पारंपरिक गीत गाए जाते हैं, और झूला झूलने की परंपरा निभाई जाती है। शाम को महिलाएं सुहाग के 16 शृंगारों में सज कर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं।हरियाली तीज पर इन शुभकामनाओं, शायरी, मैसेज, कोट्स से दें तीज की बधाई शिव पार्वती की पूजा करके करती हूं मैं तुम्हारी सलामती की दुआ तुम्हे लग जाये मेरी भी उमर हर पल गम रहे तुझ...