नई दिल्ली, जुलाई 26 -- Hariyali Teej Time: 2025 में रविवार के दिन हरियाली तीज मनेगी। हरियाली तीज को सिंधारा तीज, छोटी तीज, श्रावण तीज या सावन तीज भी कहा जाता है। हरियाली तीज का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का उत्सव है। श्रावण मास की अमावस्या के बाद तीसरे दिन हरियाली तीज का व्रत पड़ता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कई जन्मों की तपस्या के बाद माता पार्वती को इसी दिन भगवान शिव ने अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। आइए जानते हैं हरियाली तीज पर पूजन के शुभ मुहूर्त, उपाय, सामग्री और विधि- हरियाली तीज पर कैसे करें शिव पार्वती की पूजा: स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण कर लें। शिव परिवार सहित सभी देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करें। अगर व्रत रखना है तो हाथ में पवित्र जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत रखने का संकल्प लें। फिर घर के मंदिर...