नई दिल्ली, फरवरी 8 -- Hari Nagar Election Result 2025: हरि नगर विधानसभा सीट पर तीन बार की विजेता आम आदमी पार्टी इस बार कड़े मुकाबले में फंसती दिखाई दे रही है। आप की वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने टिकट कटने के बाद बागी रुख अपना लिया है। राज कुमारी ढिल्लों ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ ताल ठोक दी हैं। आम आदमी पार्टी ने उनका टिकट काट कर यहां से सुरेंद्र सेतिया को मैदान में उतारा है। वहीं, भाजपा से श्याम शर्मा और कांग्रेस से प्रेम शर्मा चुनाव मैदान में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...