नई दिल्ली, अगस्त 11 -- भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हरछठ का व्रत रखा जाता है। इस साल हरछठ (हलषष्ठी) व्रत 14 अगस्त को रखा जाएगा। दरअसल इस साल षष्ठी तिथि सुबह 4.23 मिनट पर शुरू हो रही है। इसलिए उदयातिथि के अनुसार यह व्रत 14 अगस्त को रखा जाएगा। यह व्रत महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान हलधर यानी बलराम जी उनके संतान की रक्षा करते और उन्हें लंबी आयु देते हैं। यह व्रत श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन हलधारी बलराम दाऊ की पूजा की जाती है। इसी कारण इस पर्व को हलषष्ठी या हरछठ कहते हैं। इसलिए उनके इस व्रत में हल का जुता हुआ नहीं खाते हैं। इसलिए इस व्रत में कड़े नियमों क पालन किया जाता है। षष्ठी तिथि किस दिनभाद्रपद कृष्ण षष्ठी तिथि 14 अगस्त ...