नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक ऑडियंस के बीच सुर्खियां बटोर रही है। कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित इस फिल्म को पहले से लेकर वीकेंड तक स्थि2 बनी हुई है। शाह बानो केस से प्रेरित इस संवेदनशील और भावनात्मक कहानी ने ऑडियंस के दिल को छुआ है, जिसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर दिखाई दे रहा है। यामी गौतम और इमरान हाशमी की इंटेंस एक्टिंग को भी ऑडियंस खूब सराह रही है। एक छोटे बजट की इस फिल्म ने सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा से बेहतर कमाई की है।हक का रविवार का बॉक्स ऑफिस हक फिल्म ने पहले वीकेंड में अपनी कमाई की रफ्तार को बनाए रखा है। फिल्म ने शुक्रवार को 1.75 करोड़ की ओपनिंग के साथ धीमी शुरुआत की थी, लेकिन शनिवार को इसमें 91% से अधिक की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसने 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया, रविवार, यानी तीसरे दिन के हक ने ...