नई दिल्ली, जुलाई 10 -- Happy Sawan Wishes in hindi: श्रद्धा, भक्ति और शिव उपासना का प्रतीक सावन माह 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस पावन अवसर पर पूरे सावन माह में शिव भक्त जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। ऐसे में अपनों का सावन का महीना स्पेशल बनाने के लिए शेयर करें ये भक्तिमय मैसेज-शिव की भक्ति से भरे इन शानदार 11 मैसेज से दें सावन की शुभकामनाएं ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥ यह भी पढ़ें- सावन का पहला दिन कल, शिव कृपा बनाए रखने के लिए करें ये 2 उपाय यह भी पढ़ें- सावन में इन राशियों के अच्छे दिन शुरू, सूर्य, बुध, शुक्र, गुरु बनाएंगे राजयोग ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास, ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार, ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत जय शिव शंकर साव...