नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Happy Sawan Somwar Wishes in hindi: आज 14 जुलाई 2025 के दिन सावन का पहला सोमवार है। आज शिव की भक्ति में लोग डूब कर शिव जी का जलाभिषेक करेंगे। अपनों का आज का दिन स्पेशल बनाने के लिए शेयर करें सावन सोमवार की शुभकामनाएं-शिव भक्ति से भरपूर इन 15 मैसेज और शुभकामनाओं के साथ दें सावन सोमवार की बधाई एक पुष्प, एक बेलपत्र, एक लोटा जल की धार कर दे सबका उद्धार सावन सोमवार की की हार्दिक शुभकामनाएं! शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं, शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं, शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं, शिव शक्ति हैं, शिव ही भक्ति हैं सावन सोमवार की की हार्दिक शुभकामनाएं! पी के भांग जमा लो रंग, जिन्दगी बीते खुशियों के संग, लेकर नाम शिव भोले का दिल में भर लो सावन की उमंग सावन सोमवार की की हार्दिक शुभकामनाएं! शिव जी आये आपके द्वार, भर दे आपके जी...