नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Happy Sawan Somwar : सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है। आज सावन का दूसरा सोमवार है। सावन का माह भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस माह में भगवान शंकर की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में भगवान शंकर का वास पृथ्वी लोक में ही होता है। सावन में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। सावन माह में भगवान शंकर की विधि-विधान पूजा- अर्चना की जाती है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस माह में भक्त व्रत भी रखते हैं। कहा जाता है कि सावन महीने में महादेव शिवभक्तों की मनोकामनाओं को भी पूरा करते हैं। सावन के हर सोमवार को भगवान शंकर की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन लोग पूजा-पाठ करने के अलावा अपनों को शिवभक्ति से भरे संदेश भेजकर इस खास दिन की बधाई भी देते हैं। ...