नई दिल्ली, जुलाई 13 -- Sawan 2025 Wishes, Quotes, Messages and Text : सावन का महीना हर शिवभक्त के लिए बेहद खास होता है। यह पवित्र महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना के लिए शुभ माना गया है। सावन माह के सोमवार का विशेष महत्व होता है। सावन के पहले सोमवार के मौके पर आप भी अपने रिश्तेदारों ,दोस्तों और परिजनों को सावन की लेटेस्ट विशेज के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यहां पढ़ें सावन 2025 की नए विशेज, कोट्स और एसएमएस... हारे हो अगर तुम दुनियादारी तो आ जाओ भोले के द्वार सोई किस्मत जागेगी हो जाएगा तुम्हारा कल्याण ! सावन की हार्दिक बधाई आपको ! है हाथ में डमरू उनके और काल नाग है साथ है जिसकी लीला अपरम्पार वो हैं भोले नाथ सावन सोमवार की शुभकामनाएं मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिए जा शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किए जा शिव शिव शिव ॐ नम: श...