नई दिल्ली, जुलाई 10 -- सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। हिंदू धर्म में इस पावन महीने की बहुत मान्यता है। कहते हैं ये भगवान शिव का प्रिय महीना है। ऐसे में जो भी भक्त सावन में सच्चे दिल से शिवाय की आराधना करते हैं, उनके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। इन दिनों चारों तरह शिवभक्तों की भीड़ नजर आती है। बम-बम भोले के जयकारे के साथ मंदिरों के बाहर लंबी कतार, शिव भक्ति में मग्न भोलेनाथ के भक्त, सावन के महीने का कुछ अलग ही आनंद होता है। आप भी सावन के पावन माह की शुरूआत भोलेनाथ का नाम ले कर सकते हैं। तो देर किस बात की अपने प्रियजनों के साथ शेयर करें शिवभक्ति में डूबे हुए ये संदेश और भेज दें उन्हें सावन की शुभकामनाएं। 1) शिव की बनी रहे आप पर छाया पलट दे जो आपकी किस्मत की काया मिले आपको वो सब आपकी जिंदगी में जो कभी किसी ने भी न पाया। सावन...