नई दिल्ली, जनवरी 26 -- 26 जनवरी वो दिन है जब भारत को उसका संविधान मिला और देश ने खुद को एक लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में दुनिया के सामने रखा। साल 2026 में भारत 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस मौके पर पूरे देश में तिरंगे की शान और देशभक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा है।स्कूलों और कॉलेजों में भाषण, निबंध और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के जरिए भारत की सैन्य ताकत, अनुशासन और सांस्कृतिक विविधता की झलक दिखाई जाती है। आज के दौर में लोग अपने जज्बात शब्दों के जरिए ज्यादा आसानी से जाहिर करते हैं। ऐसे में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से भरी शायरियां अपनों तक अपना प्यार, सम्मान और गर्व पहुंचाने का सबसे सुंदर तरीका बन जाती हैं। अगर आप भी इस गणतंत्र दिवस 2026 पर कुछ नया, अलग और दिल से लिखा हुआ भेजना चा...