नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Happy Republic Day 2026 Image Wishes: आज 26 जनवरी को लोग पूरे जोश व उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। गणतंत्र का अर्थ है ऐसी शासन व्यवस्था, जिसमें देश की सर्वोच्च शक्ति जनता के हाथ में होती है। भारत 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र बना, जब संविधान लागू हुआ और देश को अपना लोकतांत्रिक स्वरूप मिला। इस दिन हर नागरिक को समान अधिकार, स्वतंत्रता और न्याय का भरोसा दिया गया। गणतंत्र हमें याद दिलाता है कि देश की मजबूती उसकी जनता, संविधान और एकता में निहित है। गणतंत्र दिवस के खास मौके पर अगर आप अपनों को कुछ अलग अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो फोटो मैसेज एक बेहतरीन ऑप्शन है। तिरंगे के रंग, देशभक्ति के स्लोगन और प्रेरणादायक लाइनों वाले ये फोटो मैसेज दिल में देशप्रेम का जोश भर देते हैं। इन्हें WhatsApp, Facebook और Instagra...