नई दिल्ली, जनवरी 26 -- 26 जनवरी 2026 को भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। यह दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि भारत के संविधान, लोकतंत्र, एकता और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाने वाला पावन अवसर है। 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था और 26 जनवरी 1950 को इसे पूर्ण रूप से लागू किया गया। इसी कारण 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन राष्ट्रपति कर्तव्य पथ पर झंडा फहराते हैं, जबकि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं। गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की भावना हर भारतीय के दिल में उमड़ पड़ती है। इस खास मौके पर अपनों, दोस्तों और परिवार को देशभक्ति से भरी शायरी और संदेश भेजना रिश्तों को और मजबूत बनाता है। तिरंगे की मिठास और वतन के प्रेम से भरे ये 9 संदेश WhatsApp, मैसेज या सोशल मीडिय...