नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामजन्मोत्सव मनाया जाता है। घड़ी के दोपहर में 12 बजाते ही चारों तरफ उमंग और खुशी दौड़ने लगती है और लोग भगवान राम के जन्मदिन को मनाते हैं। इस दिन पूजा-अर्चना के साथ ही एक दूसरे को रामलला के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भी देते हैं। हिन्दू धर्म के खास पर्व पर अपने दोस्तो, रिश्तेदारों, जानने वाले सहयोगियों को भेज दें भगवान राम की भक्ति में डुबे सुंदर मैसेज। Happy Ram Navami Wishes In Hindiश्री राम के चरण कमल पर,सिर झुकाए और जीवन में,हर खुशी एवं रामनवमी की बधाई हो।मर्यादा का उल्लंघन हुआ,नारी का जब अपमान हुआ,हर किसी में बसने लगा जब रावण,इंसानों में जन्म भगवान हुआ,अजय पर विजय जिसने पायावहीं रघुवंशी राम हुआहैप्पी रामनवमीत्याग दी सब ख्वाहिशें ,कुछ अलग करने के लिए,राम ने खोया बहुत कुछ,श्री ...