नई दिल्ली, अगस्त 9 -- Happy Raksha Bandhan Wishes , Messages , Images , Photos : आज देश भर में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन की जबरदस्त रौनक है। भाई बहन के लिए यह त्योहार बेहद खास होता है। राखी का त्योहार हर हिन्दू कैलेंडर के अनुसार श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। रक्षाबंधन के दिन जिसमें भाई अपने बहन को रक्षासूत्र बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। इसके बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है। आज पूरे दिन राखी बांधने का मुहू्र्त है। आज पूरे दिन रक्षा सूत्र बांधने के कई शुभ मुहूर्त के साथ विशेष शुभ संयोग ऐसे बन रहे हैं जो कई वर्षों बाद आए हैं। हालांकि आज राहुकाल सुबह 8.50 से 10.29 बजे तक रहेगा। इस समय राखी नहीं बांधी जानी चाहिए। ज्योतिषाचार्य स्वामी नरोत्तमानंद गिरि वेद विद्यालय, झूंसी के प्राचार्य ब...