नई दिल्ली, अगस्त 8 -- श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी ये पावन दिन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। भाई-बहन के स्नेह और अटूट विश्वास का ये दिन कलाई में रक्षासूत्र बांधे बगैर अधूरा लगता है। लेकिन घर से अगर दूर हैं और अपने भाई-बहन को राखी बांधने का सौभाग्य नहीं मिल रहा। तो अपने जज्बातों को शब्दों में पिरोकर भेज दें ये इमोशनल और प्यार से भरे सुंदर मैसेज। जिसे पढ़कर भाई और बहन दोनों को एक दूसरे के लिए स्नेह महसूस होगा। 1) भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार, कभी न हो बीच कोई तकरार, हर दिन खुशियां रहे बरकरार, धूमधाम से मनाना ये राखी का त्योहार।Happy Raksha bandhan 2025 2) आज के दिन हर भाई होता है बहन के पास, इसलिए तो राखी का त्योहार है सबसे खास। रक्षाबंधन की बधाईHappy Raksha bandhan 2025 3) रेशम की डोरी...